एसएसपी और डीआईजी के स्थान्तरित आदेशों के बाद भी नहीं नहीं हुये रवाना
एटा/अलीगढ़। जनपद में सीधे सादे एसएसपी श्याम नारायण सिंह और तेजतर्रार अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी प्रभाकर चौधरी के आदेशों को दरोगा ही नहीं कोस्टेविल भी अनदेखा कर कुर्सियों से चिपके पड़े हैं, विभागीय सूत्र बताते हैं कि जनपद के विभिन्न थानों में मलाई मार रहे दरोगा और सिपाही जनपद पुलिस मुखिया ही नहीं अलीगढ़ परिक्षेत्र पुलिस मुखिया के स्थानांतरित आदेशो को धता बताकर नये ड्यूटी स्थल पर आमादगी तो दूर अब तक जमीन रहे ड्यूटी स्थल से रवानगी करने को ही तैयार नही हैं, कारण …?