
बागपत▪️ आज दिनांक 30-08-2020 को सायं समय करीब 18:30 बजे थाना दोघट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान चौकी टीकरी के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश प्रवीण पुत्र सतवीर निवासी गंगनौली थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। गोली लगने से अभियुक्त प्रवीण घायल हो गया हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध फैक्ट्री मेड दोनाली बंदूक मय जिंदा व खोखा कारतूस व एक मो०सा० बजाज वी-15 बरामद हुई। अभियुक्त प्रवीण के विरुद्ध जनपद बागपत पर हत्या व लूट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी, कुख्यात /एक लाख रुपए के रहे इनामी अपराधी प्रमोद गांगनौली का सगा भाई है