चीन से वायरस चला
चीन में इस बार कोविड-19 समेत HMVP, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और सहित कई वायरस एक साथ फ़ैल गए है ।
चीन के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हालात ख़राब
एक बार फिर से चीन में अफरा तफरी की सूचना मिडिया के माध्यम से मिल रही है. जैसा कि 2019 के आखिरी सप्ताह में कोविड 19 जैसी भयानक बीमारी ने अपने पैर पूरी दुनिया में फैलाये थे, बेसा ही कुछ हद तक फिर से हो सकता है क्योंकि चीन अपनी प्रयोगशाला में कुछ ऐसा ही बना रहा है…. तो फिर सावधान रहना है “!!!