किसानों की आवाज उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापिस लिये जाने के सम्बंध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन


एटा जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व आज ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम के नेतृत्व में ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 26 दिसंबर 2024 को जनपद झांसी में कई-कई दिनों तक इन्तजार के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूँगफली नहीं खरीदे जाने व कमीशन के रुप में 1400 से 1600 रुपए की वसूली से आक्रोशित किसान भोजला मण्डी से अपनी मूँगफली से लदी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जिलाधिकारी महोदय को अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे। जिनमें से एक ट्रॉली कलेक्ट्रेट के अंदर जा पहुंची व अन्य मुख्य द्वार के बाहर खड़ी रही। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। इस दौरान किसी प्रकार का कोई उत्पात या मारपीट नहीं हुई। किसान व फुटपाथ दुकानदार शांतिपूर्ण तरीके से ए०डी०एम० श्री वरुण कुमार त्रिपाठी के सामने अपनी समस्या सुना रहे थे। इसके बाद जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने चेम्बर में जाकर किसानों की समस्या को रखा। किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानों की मूँगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मण्डी भेजा।
परंतु इसके पश्चात पुलिस द्वारा वहां तैनात होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य पर किसानों के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पात मचाने, मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का पूर्व मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रेक्टर चालक रामपाल सिंह व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा थाना नवाबाद में दर्ज करा दिया गया है।
अतः महामहिम जी से निवेदन है कि किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य व अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मुकदमा अविलम्ब वापस लिये जाने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जनपद झांसी को आदेश निर्गत करने की कृपा करें।
ज्ञापन में ठाकुर अनिल सोलंकी, विनीत पाराशर बाल्मीकि ,सुनील गौतम,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,अरुणेश गुप्ता,समर कुरेशी उर्फ आशु , चौबसिंह धनगर ,एकेश लोधी,चंद्र कांत गांधी, वेद प्रकाश माथुर एडवोकेट,ज्योति सोलंकी एडवोकेट ,पंकज गौतम, मोहम्मद तस्बूर,ओम प्रकाश सिंह तोमर ,आनंदपाल बघेल फौजी ,रामनरेश यादव फौजी, रंजेश यादव रामू,मोहम्मद रियाज,हीरा पाराशर बाल्मीकि आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks