एटा
सब्जी वालों से लेकर फल वाले कर रहे है अपनी मन मानी
आये दिन पब्लिक की जेब पर डाका डाल रहे सब्जी बेचने वाले और फल वाले दुकनदार
चोर चोरी से जाए मगर हेरा फेरी से नहीं
यह कारनामा बड़ी सब्जी मंडी बाबूगंज का है l
10 10 कम पर हर सब्जी वालों का अलग भाव
एक दुकान पर मटर का भाव ₹60 किलो वही दस कदम की दूसरी पर मटर का भाव 80 रूपये किलो
और गोभी का भाव 10 रु किलो और दूसरी दुकान पर 30 रु किलो का भाव मिलेगा
कहीं आलू बिक रहा है ₹70 का 5 किलो तो दूसरी जगह 80 और 90 रुपए मैं मिल रहा है l
5 किलो लेकिन पब्लिक इन लोगो की सब्जी का भाव देकर भी घाट तोली क्यों
पूरा 5 किलो ना तोड़कर 100 या 200 ग्राम निकलेंगे कम
इसी तरह बाहर रोड पर खड़े हथ ठेल वाले फलों के सौदागर दुकानदारी कर रहे है l
अपनी मनमानी से
सेब से लेकर अमरुद या चीकू जैसे अन्य कोई फल खरीदने पहुंचते है l
तो ठेल वाले उसे अपनी ठेल पर रखे फलो पर हाथ रखने से पहले ही रोक देता है l
ठेल वाला ऊस फल खरीदने आये ब्यक्ति से केहता है कि में आपको जनता हूँ आप हमारे रोजाना के गिराक है हम आपको गलत सौदा नहीं देंगे उसके वाबजूद भी उसकी थैलीमे कुछ सडे हुये फल रख ही देता है
और बजन में भी कम तोलता है
आखिरी कर कब तक करे इन लोगो की वर्दाश
आखिरी कर पब्लिक पर सरे आम गुंडागर्दी अबतो हद होगई बर्दास्त की