लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: मां और चार बहनों को तड़पा-तड़पाकर मारा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए किसकी कैसे हुई मौत राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरनजीत में मंगलवार रात मां और चार बहनों की हत्या के बाद सभी का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया. चार डॉक्टरों के पैनल ने करीब तीन घंटे तक सभी का पोस्टमॉर्टम किया.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर मां और चारों बहनों को तड़पा-तड़पाकर मारा था.
रिपोर्ट के मुताबिक अरशद ने मां अस्मा और बदर ने छोटी बेटी आलिया की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की थी. अरशद ने तीन बहनों की हाथों की नसें ब्लेड काटी थी, जबकि बड़ी बहन का गला भी रेता था. नसों के तने से अधिक रक्तस्राव की वजह से तीनों की तड़प-तड़पकर मौत हुई. डॉक्टरों का अनुमान है कि हत्या से पहले सभी को जहर या नशीला पदार्थ भी दिया था. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लिहाजा सभी का विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए लैब भेजा है. माना जा रहा है कि हत्या से पहले अरशद ने सभी को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई थी. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने सभी की स्लाइड भी सुरक्षित रखी है.
किसकी कैसे हुई हत्या?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मां अस्मा (49)के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिला. उसकी मौत गला दबाने से हुई. छोटी बहन आलिया के भी शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले. उसकी भी गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई. बड़ी बहन अल्शिया (19) के दाएं और बाएं हाथ की नसें काटीं गई थी और गला भी रेता था. अधिक खून बहने, शॉक और हेमरेज से मौत की पुष्टि हुई. इसी तरह रहमीन (18) और अक्सा (16) दोनों की हाथों की नसें काटी गई थी. अधिक खून बहने, शॉक और हेमरेज से मौत हुई.