डीएम ने आईजीआरएस जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु की समीक्षा बैठक

डीएम ने आईजीआरएस जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु की समीक्षा बैठक

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक की। डीएम ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि मे किया जाए। कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए, समय से करें जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

डीएम ने कहा कि कोविड-19़ से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आरोग्य सेतु एप अधिक से अधिक डाउनलोड कराएं। समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालय में बैठकर आइजीआरएस पोर्टल को स्वयं खोलते हुए समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि शिकायत प्राप्त होने के उपरांत ही समय से निस्तारण किया जाए जिससे के माह के अंत तक यह स्थिति उत्पन्न ना हो कि कोई भी डिफॉल्टर में शिकायत जा रही है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा संबंधित एसडीएम से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटावाया जाए।

बैठक में एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, डीडीओ एसएनसिंह कुशवाह, डीसी मनरेगा पीसी यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks