जनपद एटा अपडेट
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय श्री प्रेम रंजन सिंह की उपस्थिति में डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी जी के मुख्य विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई
विदाई समरोह के दौरान जिलाधिकारी महोदय प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, डीएफओ सुन्दरेशा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सरोज कुमार प्रजापति, डीडीओ प्रवीण कुमार राय सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि द्वारा उनके तीन वर्ष से अधिक समय के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु की कामना की गई
डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी 09 दिसम्बर 1993 को खण्ड विकास अधिकारी के रूप में सेवा में आए। उन्होंने जनपद में 28 जून 2021 को कार्यभार ग्रहण किया, तदोपरान्त तीन वर्ष से अधिक समय के लंबे कार्यकाल के उपरान्त 31 दिसम्बर 2024 को सेवानिृत्त हुए हैं। जिलाधिकारी, एसएसपी, डीएफओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीडीडीओ सहित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ, मालाएं भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, डीपीआरओ केके सिंह चौहान, डीआईओएस डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, दिव्यांगजन अधिकारी अजीत कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारीगण, मुख्य विकास अधिकारी के परिवारीजन आदि मौजूद रहे।