
भाजपा सरकार में हर वर्ग रोजी-रोटी के लिए परेशान,
कर्जे के कारण किसान कर रहा है आत्म हत्या
मोदी नगर 30 अगस्त ।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार किसान,मजदूर , व्यापारी विरोधी है ।किसानों व मजदूरों के लिए बड़े वादे करनें वाली भाजपा सरकार में किसान कर्ज के कारण आत्म हत्या करने के लिए मजबूर है । 29अगस्त को जिला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूर पुर क्षेत्र गाँव पुर बालियान निवासी कर्जे में डूबे 55 वर्षीय किसान इलमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दिन ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मेरठ के सदर बाजार कैंट एरिया क्षेत्र में पाइन कैंटीन कीं बैरक में जवान नायक अशोक कुमार यूनिट 11डोगरा में तैनात थे । ख़ाली पड़ी बैरक में छत में रस्सी से लटका कर आत्म हत्या कर ली । भाजपा सरकार जन विरोधी भी है इन्होंने कांग्रेस की सरकारों में आमजन ने अपनी मेहनत से जो धनराशि अपने सुख दुःख के लिए एकत्र कीं थीं उसे भी भाजपा सरकार ने नोट बंदी के नाम पर निकलवाली यहाँ तक कि महिलाओं ने जो एक एक पैसा जोड़ कर अपने पास रखा था उसे भी नोट बंदी के नाम निकलवा लिया ।
आप मानें या न मानें लेकिन भाजपा सरकार में किसान,मजदूर, असंगठित, संगठित मजदूर,व्यापारी हर वर्ग रोजी-रोटी के लिए परेशान है । आज सरकार सरकारी औधोगिक एवं रेलवे का निजी करण करनें में लगीं हुई है , जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे । आप मानें या न मानें लेकिन आने वाले चुनाव में मतदाता जबाब जरूर देगा।