एटा- विभागीय परीक्षा पास कर पदोन्नत होने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरों को स्टार लगाकर एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने किया सम्मानित।
एटा _उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं लखनऊ के अन्तर्गत विभागीय परीक्षा में सफल कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए (हे.का.) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी (सहायक उपनिरीक्षक) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उपरोक्त क्रम में जनपद एटा में नियुक्त वर्ष 2014 बैच के कर्मचारियों अमित कुमार शर्मा, आलोक कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, शब्बू हुसैन तथा 2017 बैच के सूर्यप्रकाश को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा जनपद में तैनात 06 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए (हे.का.) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी (ए.एस.आई) के पद पदोन्नत होने पर पुलिस कार्यालय में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए (हे.का.) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी (ए.एस.आई) के पद पर पदोन्नति प्रदान कर उनके कंधे पर प्रतीक चिन्ह रैंक स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी साथ ही नयी जिम्मेदारियों के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से अपने कर्तव्यों के निर्वहन व जनता के साथ मधुर व्यवहार करने के लिये प्रेरित किया गया।