एटा मृतक प्रवीण पुत्र राजीव निवासी गांव खखरई थाना क्षेत्र माहरेरा घटनास्थल सदर कोतवाली क्षेत्र के बलराम गेट स्थित वी मार्ट के सामने समय करीब 6 बजे बाइक सवार प्रवीण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी स्थानी निवासी उत्कष ने अशोक नगर सीएससी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया सूचना खाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मृतक के सबको कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक परवीन के फूफा भगवान सिंह ने बताया प्रवीण नदरई गेट केनरा बैंक वाली गली में स्थित सिनार्को लेब में कार्यकर्ता था आज नाइट ड्यूटी लगी हुई थी वह काफी समय से अपने फूफा भगवान सिंह निवासी हिम्मतपुर साईं के जहां रह रहा था। सदर कोतवाली थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।