आज की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ- यूपी अध्यक्ष अजय राय ने CM योगी को लिखा पत्र, शहरों,ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रग्स की बिक्री हो रही- अजय, अजय राय ने घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की, मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री निहायत शर्मनाक-अजय, प्रदेश का नौजवान इसका सर्वाधिक शिकार हो रहा-अजय, सीएम योगी से इस मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग.

➡लखनऊ-लखनऊ समेत आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड , पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन, सुबह और शाम के तापमान में आई 4-5 डिग्री गिरावट , ठंड में लोग अलाव जलाकर हाथ तापने को मजबूर

➡लखनऊ – सीपी कमांड ऑफिस पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी साथ पहुंचे, JCP,CP, DCP, ADCP समेत अधिकारियों के साथ मीटिंग, कानून व्यवस्था और न्यू ईयर को लेकर कर रहे मीटिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलों के अधिकारी भी जुड़े.

➡लखनऊ- CM योगी ने 3 नए विवि के निर्माण की जानकारी ली, मां पाटेश्वरी विवि बलरामपुर के निर्माण की जानकारी ली, मां विंध्यवासिनी विवि,गुरु जंभेश्वर विवि को लेकर बैठक, कर्मचारियों की व्यवस्था,संचालन के संबंध में समीक्षा की, CM ने कुलपतियों से कहा कि निर्माण कार्य समय से हो, हर 15 दिन में कार्यों की समीक्षा करें शिक्षा विभाग-CM.

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने की समीक्षा , महाकुम्भ-2025 में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा, महाकुंभ से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए-शर्मा, खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए- शर्मा, वार्डों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश, सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर को स्थानान्तरित किए जाए.

➡प्रयागराज- महाकुम्भ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली कन्या का जन्म, महाकुम्भ में ‘कुम्भ’ और ‘गंगा’ की गूंजीं किलकारियां, डॉक्टरों ने बांदा की महिला की सकुशल कराई डिलीवरी, कल कौशांबी की एक महिला ने बेटे को दिया था जन्म, महाकुम्भ से पहले सेंट्रल हॉस्पिटल दे रहा अपनी सेवाएं , सेंट्रल अस्पताल में लेबर रूम से ICU तक की व्यवस्था.

➡अमेठी- महिला का हत्यारा निकला अमेठी पुलिस का सिपाही, पुलिस ने आरोपी डायल 112 के सिपाही को पकड़ा, सिपाही को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, मृतक महिला का पति सिपाही पर लगा रहा था आरोप, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने जांच की थी , जांच में आरोपी सिपाही के पास से मिले अहम सुराग, पुलिस के मुताबिक सिपाही, मृतक महिला के बीच थे सम्बन्ध, मृतक महिला सिपाही के साथ रहने का बना रही थी दबाव, जिसके चलते सिपाही ने महिला की गला दबाकर की हत्या, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का मामला.

➡गाजियाबाद- डासना मंदिर पर हुए बवाल का मामला, मंदिर समिति से जुड़ी उदिता त्यागी दर्ज कराया था केस, सोशलिस्ट मोहम्मद जुबैर पर दर्ज कराया था मुकदमा, भड़काऊ पोस्ट, धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप, पुलिस ने कई धाराओं के तहत किया था मुकदमा दर्ज,. कवि नगर पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया, थाना कविनगर क्षेत्र का मामला.

➡एटा- 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, सर्राफ दुकानदार से मारपीट कर लूट को दिया अंजाम, पीड़ित सुनार नरेंद्र दुकान बंद कर लौट रहा था जलेसर, सुनार नरेंद्र के बैग में रखे हुए थे सोने-चांदी के जेवरात, जेवरात की कीमत 2 से 3 लाख रुपए पीड़ित ने बताई , लुटेरे मारपीट कर आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार, SHO सुधीर राघव पीड़ित की तहरीर पर जांच में जुटी टीम, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर हाथरस मार्ग की घटना.

➡प्रयागराज- प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, मेला क्षेत्र में 2 और संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की धर्म ध्वजा स्थापित, श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती की भी धर्म ध्वजा, नागा संन्यासियों की अगुवाई में स्थापित हुई धर्म ध्वजा, परंपरानुसार स्थापना में नहीं पहुंचे अखाड़े में श्री महंत

➡दिल्ली- CM आतिशी ने बस चालकों-कंडक्टरों को दिए निर्देश, स्टॉप पर बस न रोकने वालों होगी कड़ी कारवाई-सीएम, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से शिकायत आ रही-CM, महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकने की आई शिकायतें, सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की है.

➡देहरादून-2009 बैच के 7 IAS अफसरों को मिली प्रोन्नति, IAS सविन बंसल, राघव लंगर को प्रोन्नति मिली, सी.रविशंकर,ज्योति यादव,वाईके पंत को प्रोन्नति, रणवीर सिंह चौहान,धीराज गर्ब्याल को प्रोन्नति

➡नई दिल्ली – शिमला में ED दफ्तर में CBI की छापेमारी का मामला, रिश्वतखोरी के आरोप में CBI ने 2 प्राथमिकी दर्ज की, पहली प्राथमिकी में 85 लाख की रिश्वत लेने का आरोप, दूसरी प्राथमिकी में 80 लाख की रिश्वत का आरोप है, ED के सहायक निदेशक,कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप, सहायक निदेशक,कुछ वरिष्ठ अधिकारी जांच के दायरे में, छापेमारी में लगभग 1 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks