आकाश के साथ रानी बंदरिया की है पक्की दोस्ती; रोटी बेलने से लेकर बर्तन साफ करने तक… कराती है सभी काम यूपी के रायबरेली में बंदरिया अपनी मालकिन के साथ घर का सारा काम कराती है। वह किचन में खाना बनवाती है। बर्तन साफ करती है। यानी इंसान की तरह हर काम करती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामला खागीपुर सड़वा गांव का है। यहां रानी बंदरिया ने आकाश के साथ घरेलू माहौल में सारे काम करना सीख लिए। इंसानों की तरह ही हर काम करती है। रानी रोटी बेलती है तो बर्तन भी साफ करती है।यही नहीं सिलबट्टे पर मसाला भी पीसती है। रानी को करतब और घरेलू काम करते देख हर किसी की आंख को चकाचौंध कर देती है। आकाश और रानी की दोस्ती के किस्से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं।
घर के काम कराने के साथ ही रानी बंदरिया घर के लोगों के साथ खेलती है। उनके हाथ से खाना खाती है।
रोटी बेलने और मासाला पीसने के अलावा रानी बंदरिया घर के बर्तन भी साफ कराती है।रानी बंदरिया मनुष्यों की तरह ही मोबाइल पर वीडियो देखने की भी शौकीन है। घर के काम करवाने के बाद वह मोबाइल पर वीडियो देखती है।
यही नहीं रानी बंदरिया इतनी समझदार है कि वह बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाती है। बल्कि उनके साथ बैठकर खेलती है