डॉ मनमोहन सिंह को सिंदरी एफ यूनियन इन्टक कार्यालय में लोगों ने श्रद्धांजली दिया



सिंदरी , धनबाद।29 दिसम्बर रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन एफ यूनियन इंटक प्रांगण में सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गई जिसमें कांग्रेसीयो के अलावे महागठबंधन के लोग भी उपस्थित थे ।
डॉ मनमोहन सिंह के शोक में सभी सम्मिलित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा , सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की सादगी, सरलता, सद्भाव उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम किया, उनके प्रधानमंत्री काल में किए गए प्रमुख कार्य का भी वर्णन किया जिसे युगों तक याद किया जाएगा खासकर किसानों का ऋण माफ करना, आरटीआई, मनरेगा, आधार कार्ड के साथ ही अमेरिका और हिंदुस्तान का सैन्य समझौता के अलावे भी बहुत सारे किए गए कार्यो का जिक्र किया , उनके विषय में जितना कुछ भी कहा जाएगा वह कम है ठीक उसी प्रकार से की सूर्य को दीपक दिखाना।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से हिस्सा लेने वाले अध्यक्ष अजय कुमार के अलावे सर्व श्री विदेशी सिंह ,रमेश जिंदल, सियाकांत दुबे ,सोमनाथ दुबे, जाहिद हुसैन, हरिश्चंद्र दुबे, अंग्रहित दुबे जी आर प्रभाकर पूर्णेन्दु सिंह, सुधाकर प्रसाद सिंह सत्यदेव सिंह राज बिहारी यादव, विमलेश कुमार, मो कामरान , मो मुजफर हुसैन राही, अश्वनी मंडल ,श्रीमती चमेली देवी, सरिता देवी ,प्रकाश,सुभाष मंडल ,मुन्ना पांडे, मुन्ना यादव ,सुखदेव हाँसदा ,मंजूर हुसैन, गूडलय,राहुल कुमार, ललन ठाकुर, सिद्धार्थ भट्टाचार्य ,आनंद कुमार, अनवर अली के अलावे महा गठबंधन के
सर्वश्री सुरेश प्रसाद ,छोटन चटर्जी ,स्वामीनाथ पांडे ,कृष्ण प्रसाद महतो, सागर मंडल, गौतम प्रसाद, राजीव मुखर्जी, अमरजीत सिंह ,नवीन कुमार, गुप्ता राय क्या हाल है बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे सभी ने हर्षित मन से डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को पुष्पांजलि कर कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks