सिंदरी, धनबाद।सिन्दरी,बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी, का 25 वां स्थापना दिवस पर विद्यालय कैंपस में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कि शुरुआत गायत्री मंदिर के एस के राय एवं स्कूल के प्राचार्य दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरुदेव, वन्दनिय माता जी व विद्या की देवी मां सरस्वती , मां गायत्री की पूजन किया गया ,एवं गायत्री परिवार के प्रमुख पुजारी एस के राय एवं नारायण साह द्वारा विधिवत दो कुण्डीय गायत्री हवन-यज्ञ पूजन आरती का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। हवन यज्ञ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर यज्ञ देव को आहुतियां दी।
25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा हाई स्कूल के प्रिंसिपल राकेश मंडल ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं बच्चों को समझ में आने वाले आसान तरीके से हमारे स्कूल में शिक्षा दी जाती है, छोटे बच्चों को तो हम खेल खेल में शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। स्थापना दिवस के अतिथि समाजसेवी गौतम प्रसाद ने बिरसा मुंडा हाई स्कूल के 25 वां स्थापना दिवस की बधाई देते हुएं स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को सिंदरी में सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा साधारण परिवार के बच्चों को देने के लिए धन्यवाद किया एवं प्रशंसा की।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा लोगों को आकर्षित किया।
स्थापना दिवस समारोह में राकेश मंडल प्रिंसिपल शिक्षक जितेंद्र पंडित शिक्षिका प्रतिमा देवी , सोमा बनर्जी, पुष्पा कुमारी, मामूनी मंडल, गायत्री परिवार के अमिता राय,नीतू जी, सीमांत मंडल ,जय देवी राजकुमार , मालती देवी, रचना जयसवाल,स्कूल के विद्यार्थी शहनाज सजल जैनस शेख विकास अदिति काजल के साथ सैकड़ो बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। सभी उपस्थित स्कूल के बच्चे बच्चीयों,भाई बहनों को महाभोग प्रसाद वितरण किया गया।