रात 10बजे की बड़ी खबरें……………….*

रात 10बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, कोहरे और लुढ़कते पारे से अभी और बढ़ेगी सर्दी, घने कोहरे से कई जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंची, अगले कई दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज होगी , 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट, कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में भी ठंड बढ़ी

➡लखनऊ- फर्जी रजिस्ट्री करके करोड़ों हड़पने वाला गिरफ्तार, आरोपी रानू शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप, भोले भाले लोगों से मोटी रकम ठगने का आरोप, आरोपी के ऊपर पहले से है कई मुकदमे दर्ज, लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- SGPGI में कार्डियक इमरजेंसी कॉन्क्लेव का आयोजन, 150 से अधिक आपातकालीन चिकित्सकों ने भाग लिया, हार्ट अटैक और कार्डियक इमरजेंसी के प्रबंधन पर चर्चा, कॉन्क्लेव का उद्देश्य डॉक्टरों को प्रशिक्षित करना था, हार्टअटैक में इमरजेंसी फिजिशियन की अहम भूमिका-डॉक्टर, समय पर हस्तक्षेप बचाया जा सकता है जीवन-डॉक्टर, कार्यक्रम में 2 प्रमुख डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मुकुल मिश्रा को सम्मानित किया गया, प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ.राकेश कपूर को सम्मानित किया

➡आगरा – बाउंड्री वॉल लगा कॉलेज की जमीन पर कब्जे का आरोप, बेशकीमती जमीन पर कब्जे का है आरोप , बिना बंटवारे जमीन पर कब्जे का आरोप, 7 भाइयों की जमीन, 1 भाई पर कब्जा करने का आरोप, पुलिस की मौजूदगी में हो रहा बाउंड्री का निर्माण, निर्माण के दौरान 2 पक्ष आमने-सामने, माहौल तनावपूर्ण, कोर्ट के आदेश पर हो रहा बाउंड्री वॉल निर्माण- पुलिस, न्यायालय के आदेश पर मौके पर भेजी गई पुलिस, थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्याहीपुरा का मामला

➡गोरखपुर- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे गोरखपुर, स्वर्गीय प्रभात पांडेय के गांव देईपार पहुंचे अजय राय, स्वर्गीय प्रभात को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, उनके पिता और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, हमारा एक जाबांज साथी चला गया- अजय राय, जांच के नाम पर घुमाया टहलाया गया- अजय राय

➡लखनऊ- केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जारी किया कोटा, हज यात्रा 2025 के लिए निजी टूर ऑपरेटर का कोटा, निजी टूर ऑपरेटर को 3000 सीटों का कोटा आवंटित , 3 कैटेगरी में आवंटित किया गया टूर ऑपरेटर को कोटा, यूपी के निजी टूर ऑपरेटर को इस बार मिली 3000 सीटें, पिछले वर्ष से 600 अधिक मिली UP के ऑपरेटर को सीटें

➡अयोध्या- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे अयोध्या, वन नेशन वन इलेक्शन, वक्फ अमेंडमेंट बिल पर बोले, दोनों बिल जेपीसी के पास- मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रिपोर्ट आने के बाद रखा जाएगा सदन में- अर्जुन राम , दोनों बिलों को जेपीसी के हवाले कर दिया गया है- मंत्री

➡कन्नौज- कन्नौज में छात्रा की गोली मारकर हत्या,स युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारी, गंभीर घायल युवक को हायर सेंटर किया गया रेफर, घटना स्थल से तमंचा और कारतूस बरामद, मृतक छात्रा और युवक छिबरामऊ के रहने वाले है, छिबरामऊ कोतवाली के लछीराम नगला का मामला

➡कानपुर – तेज़ रफ्तार कार ने मारी बाइक, साइकिल को मारी टक्कर, बाइक चालक घायल, साइकिल सवार युवक की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, शिवराजपुर क्षेत्र के दुबियाना क्रासिंग के निकट का मामला

➡आगरा – आगरा में पुलिस, बदमाशों की मुठभेड़ का मामला, मुठभेड़ के दौरान बीहड़ में भागे थे पांच बदमाश, MP के रहने वाले बदमाश के पैर में लगी थी गोली, पुलिस, सर्विलांस टीम ने भागे हुए बदमाशों को पकड़ा, शमशाबाद रोड से पकड़े गए भागे हुए बदमाश, कब्जे से 2 तमंचे, 42 किलो कॉपर, एल्युमिनियम बरामद, फतेहाबाद क्षेत्र के शमशाबाद रोड घाघपुरा का मामला

➡बदायूं- बिल्सी कोतवाली पुलिस के हाथ लगी सफलता, पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया अरेस्ट, संदिग्ध हालत में युवती का लटका मिला था शव, पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया था केस, युवती पर शादी के लिए दबाव बनाने का था आरोप , बिल्सी कोतवाली क्षेत्र व नगर के मोहल्ला नंबर 3 का मामला

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गदागंज क्षेत्र के चारुहर बीक गांव का मामला

➡बांदा- चलती बुलेट में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बुलेट बनी आग का गोला , बुलेट सवार ने गाड़ी छोड़कर बचाई जान, बुलेट को जलता देख मची अफरा तफरी , लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, शहर कोतवाली के पीली कोठी पावर हाउस के पास का मामला.

➡सीतापुर – ट्राले की चपेट में आने से एक महिला की मौत, बाइक पर दो बच्चे और पति पत्नी थे सवार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महमूदाबाद क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास का मामला

➡लखनऊ- फायरिंग की घटना में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ईशु यादव,अजय जोशी को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके हुई गिरफ्तारी, आरोपियों से पिस्टल, कारतूस और गाड़ी बरामद, आपसी विवाद में दोनों पर गोली चलाने का आरोप, लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र का मामला

➡बागेश्वर- बागेश्वर नगर पालिका से कांग्रेस पार्टी ने बदला प्रत्याशी, पहली सूची में कांग्रेस ने कवि जोशी को दिया था टिकट, कांग्रेस ने दूसरी सूची में गीता रावल का नाम किया जारी

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले CM योगी, सीएम योगी ने महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया, हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हुए सीएम योगी

➡दिल्ली- अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, अखिलेश यादव ने EVM पर सवाल उठाए थे, आप समय-समय पर EVM पर सवाल उठाते हैं-ब्रजेश, जब आप हारते हैं तो EVM खराब हो जाते है-ब्रजेश, और जब आप जीतते हैं तो EVM ठीक है?- ब्रजेश, वो कुंभ में आएं,पुण्य प्राप्त करें, पाप धोएं-ब्रजेश, यूपी की जनता सपा को माफ नहीं करेगी-ब्रजेश

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks