स्कूलों की छुट्टी के समय निरीक्षण कराया जाये कि कितने डग्गामार वाहन बच्चों को स्कूलों से ला रहे हैं और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश
बरेली :: 27 दिसम्बर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में बरेली मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा के दौरान पाया गया कि 2019 से 2023 तक दुर्घटनाओं में ना तो कमी आयी है और ना ही वृद्धि हुई है जबकि उक्त समयावधि में 7.5 लाख वाहनों की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार 2022 व 2023 के आंकड़ों की समीक्षा में पाया गया कि उक्त समयावधि में बरेली में दुर्घटनाओं में कमी आयी है जबकि बदायूं में बढोत्तरी हुई है। दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड, गलत दिशा में चलना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग है।
बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स में सुधार करने के सम्बंध में चर्चा की गयी, जिसके अन्तर्गत बताया गया कि बरेली के नवदिया झादा पर ओवरब्रिज के निर्माण हेतु वन विभाग से पेड़ों के काटने हेतु एनओसी की आवश्यकता है। इसी प्रकार एएनए कॉलेज के पास अवैध कट को बंद कराने, फतेहगंज पश्चिमी में राधा कृष्ण मंदिर के पास लोग उल्टे तरफ से चलकर मंदिर आते हैं इसमें सर्विस रोड बनाये जाने के सुझाव दिये गये।
बैठक में स्कूली वाहनों को मानकों के अनुरुप संचालित करवाने के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्कूल वाहनों हेतु परमिट खोले जाने पर भी परमिट हेतु आवेदन नहीं आये इसका मतलब है कि अभी भी स्कूली बच्चे डग्गामार वाहनों से स्कूल जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने चारों जिलों के अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों की छुट्टी के समय निरीक्षण करवाया जाये और देखा जाये कि कितने डग्गामार वाहन बच्चों को स्कूलों से ला रहे हैं और उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये।
उक्त के अतिरिक्त एक एरिया में स्थित समस्त स्कूलों के लगने वा छुट्टी होने का समय में थोड़ा बहुत परिवर्तन रखने के भी निर्देश दिये गये, जिससे एक ही समय पर जाम लगने की स्थिति ना हो।
बैठक में स्कूली बस एसोशियन के पदाधिकारी द्वारा निवेदन किया गया कि स्कूली वाहन के रुप में डीजल गाड़ियों को भी परमिट दिया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, चारों जनपदों के संभागीय परिवहन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।