जिला पंचायत राज अधिकारी से की कार्रवाई की मांग
कासगंज। गंजडुंडवारा के ग्राम पंचायत गजोरा के प्रधान रामसनेही ने पंचायत सचिव रोहित कुमार पर पंचायत के शौचालय लाभार्थियों को मिलने वाले पैसे में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे धोखाधड़ी करके कुछ चेकों पर साइन कराए गए बताया गया कि यह पैसा नेफ्ट के तहत शौचालय लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगा और शासनादेश के तहत लाभार्थियों के खाते में जाना चाहिए था जबकि पंचायत सचिव ने अपनी चहेती फर्म को पेमेंट देकर पैसे का गोलमाल किया है हालांकि पूरे मामले की लिखित शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार से की गई है अब देखना होगा कि सचिव पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।