कासगंज। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री (डॉ.) मनमोहन सिंह के निधन की सूचना के पश्चात राजकीय महाविद्यालय कासगंज में शोक सभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पूर्वाह्न में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. रावत ने उनके चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर अन्य सभी महाविद्यालय कर्मियों सहित दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने धाम में स्थान देने की प्रार्थना की गई।
शोकसभा में महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक डॉ हेमंत कुमार, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ पुष्पा, डॉ दीप्ती, डॉ मनमोहन एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे।