फर्रुखाबाद/कायमगंज–
मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्वारा सीपी विद्या निकेतन के बच्चों को साइबर क्राइम की जानकारी दी गयी। उन्होंने विद्यालय परिसर में मौजूद बच्चों को बढ़ते साइबर क्राइम से बालक बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग के द्वारा एक सॉगोष्ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी में मंडी समिति प्रभारी अवधेश कुमार द्वारा बच्चों को इस बारे में विशेष जानकारी दी जि
उन्होंने बताया कि आजकल विभिन्न रूप से मोबाइल फोन एवं इंटरनेट द्वारा लोगों को ठगा जा रहा है।
जिससे बचने के लिए अनेक उपाय एवं शतक रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपनी ओटीपी किसी अन्जान व्यक्ति को साझा न करें। यह आपकी परेशानी
बन सकती है । अंजान कॉल आने पर 112 एवं 1930 पर कॉल करें। उन्होंने बालक बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल के सभी बच्चों एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य योगेशचंद्र तिवारी ने इस सहयोग के लिए मंडी चौकी प्रभारी का स्वागत किया।