लखनऊ. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. 92 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पूर्व पीएम के निधन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.
सीएम योगी ने दुख जाहिर करते हुए कहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।
वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जाहिर करते हुए कहा, सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि!
बसपा प्रमुख मायावती ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आज रात निधन होनेे की ख़बर अति-दुखद. भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका ख़ास योगदान रहा. वे नेक इंसान थे. उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!
“रितेश कुमार”