इस बार महाशिवरात्रि पर होगा फ्लावर फेस्टिवल , फूलों से महकेगा नाथ कॉरिडोर व्यापारी  बिल्डर और शैक्षिक संस्थान संभालेंगे जिम्मेदारी


बरेली :: महाशिवरात्रि के अवसर पर बरेली का नाथ कॉरिडोर और शहर के प्रमुख स्थान फूलों से सजाए जाएंगे। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) इस बार महाशिवरात्रि को खास बनाने के लिए “फ्लॉवर वीक” की शुरुआत कर रहा है। इस आयोजन में व्यापारी, बिल्डर, शैक्षिक संस्थान और अन्य संगठनों ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
32 किलोमीटर लंबे नाथ कॉरिडोर को फूलों से सजाने की जिम्मेदारी विभिन्न संगठनों और संस्थानों को दी गई है। इसके साथ ही बाजार, स्कूल, दुकानों और घरों को भी फूलों से सजाया जाएगा। यह आयोजन न केवल महाशिवरात्रि को भव्य बनाएगा, बल्कि शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा।


रामगंगा नगर आवासीय योजना स्थित रामायण वाटिका में बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल, बिल्डर एसोसिएशन, आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन और शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि आयोजन के लिए फूलों की सजावट की जिम्मेदारी
दीनदयालपुरम् (शहीद पंकज अरोरा चौक से गंगाशील चौराहे तक) व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, रामपुर रोड और गेट आईआईए अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, बदायूं रोड और गेट साउथ सिटी के मालिक बलविंदर सिंह और विवेक भारती, बीसलपुर चौराहा से बड़ा बाईपास मार्ग मेगा ग्रुप के अजय अग्रवाल, गांधी उद्यान मार्ग आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह, नैनीताल मार्ग एसआरएमएस के निदेशक आदित्य मूर्ति,
रामगंगा नगर अट पथ ग्रीन कॉलोनी के मालिक पुत्तु सिंह, 50 स्कूलों में पुष्प सजावट शैक्षणिक संस्थान एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अंकित बग्गा को दी गई है।
बीडीए शहर के विभिन्न स्थानों पर डिस्प्ले स्क्रीन लगाएगा, जिन पर रामायण वाटिका का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए बरेली और आसपास के उद्यान विशेषज्ञों और दिल्ली के बागवानी संस्थान से भी सहयोग लिया जा रहा है।
डॉ. अंकित बग्गा ने बताया कि शहर के लगभग 50 स्कूल इसमें हिस्सा लेंगे। छात्रों को पुष्प प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदर्शनियों के आधार पर छात्रों को प्रोजेक्ट अंक दिए जाएंगे।
महाशिवरात्रि पर फ्लॉवर वीक को खास और यादगार बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसमें विभिन्न संगठनों और संस्थानों का उत्साहपूर्ण सहयोग मिल रहा है। हमारा उद्देश्य इसे प्रदेश के अन्य शहरों के लिए एक मॉडल बनाना है : मनिकंडन ए, बीडीए उपाध्यक्ष

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks