भारत के लिये निर्णायक 20 दिन
कोरोना पेशेंट की रफ्तार तेज
70000 के लगभग पेशेंट रोज

भारत के लिये निर्णायक 20 दिन
कोरोना पेशेंट की रफ्तार तेज
70000 के लगभग पेशेंट रोज मिल रहे हैं
बेहतर इलाज के अभाव में लगभग 900 लोग रोज मर रहे हैं।

BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा ।
मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है..
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद भारत अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।
लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहियां बरती जा रही है ।
ध्यान रहें, जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी ।
अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है, फ़िर हम क्या है ।
जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए, लोग घर से बाहर न निकले !
आने वाले 20 दिन निर्णायक
साबित होंगे भारत के लिए !!
अपने अपने ग्रुप के माध्यम से हमें सीरियसली इस विपदा की भयानकता अपनों को मोबाइल और मैसेज से देनी चाहिए ।
आज के समय मे संदेश का बहुत ही बढिया माध्यम है,
व्हाटस्एप
लगभग हर घर मे कोई न कोई सदस्य चलाता ही है।
हमें गम्भीरता से अब आगे आना होंगा ।
Each One Teach One..
सरकार ने लाकडाउन खोल दिया है, लेकिन आप सावधान रहिए क्योंकि सरकार की नजर में आप मात्र एक संख्या है–
लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
आप का जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है।
मेडिकल हेल्थ प्लान लीजिये , भारी खर्चों की चिंता से मुक्त हो जाइये
जिनको अपने बच्चों से प्यार है और कोरोना पर विजय प्राप्त करनी है, तो वह कम से कम 5 लोगों को जागरूक करे और उन 5 लोगों से भी 5 अन्य लोगों को जागरूक करने को कहें

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks