
कासगंज,संबद्ध के ए पी जी कालेज के विशम्बर दयाल सभागार में बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 33 खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक और कौशल का प्रदर्शन किया ।आयोजक सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय अन्तर्विश्विविद्यालय बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता फरवरी में मंगलोर में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 56 किलो वर्ग में जतिन ,डीएस कालेज , अलीगढ़ ,61किलो वर्ग में पार्थ गांधी ,68किलो वर्ग में ध्रुव शुक्ल ,73 किलो वर्ग में सागर पुण्ढीर ,81 किलो वर्ग में हर्षित कश्यप ,89किलो वर्ष में हिम्मत सिंह सभी के ए कालेज कासगंज अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए।