सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया स्व ०अटल जी का जन्मदिवस


दिल्ली आज दिनांक 25-12-2024 को मून लाइट मैरिज हॉल बटला हाउस ओखला दिल्ली के अंतर्गत भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतनामंच के द्वारा सामाजिक समरसता के प्रतीक भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के सौ वर्षीय जन्म दिन शताब्दी को समरसता दिवस के रूप में एक सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित कर मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ नेता राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं सामाजिक चेतनामंच के मुख्य संरक्षक कलराज मिश्र द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने सहभागिता की,कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं स्वर्गीय मदन मोहन मालवीय जी के चित्रों पर पुष्प भेट कर उनको नम एवं गर्वमई आंखों से याद किया गया,तदोपरांत सामाजिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने संगठन के रूप एवं भावना को एक कविता के रूप में नारा देते हुए कहा ,तिलक तराजू कलम तलवार,धनगर- कश्यप -धोबी कुम्हार,लोधी -शाक्य -जाट अहिरवार,मुस्लिम -जाटव -तेली सुनार,यादव -कुर्मी -जेन -खरवार, मेहतर गुजर -कोली -सरदार, नट- गिहार क्रिश्चियन -धूनार ,हमसब का है एक परिवार,मुख्य अतिथि कलराज मिश्र द्वारा ये बताया गया कि सामाजिक चेतना मंच आज देश में समरसता का माहौल कायम करने के लिए कितना महत्व पूर्ण है,जिसके अंतर्गत सभी धर्म वर्ग एवं ३६ जातीय सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी अपने अपने समाजों को संगठित कर एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर देश में एक समरसता और सौहाद्र की भावना जागृति कर एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं,में इस के लिए सभी साथियों को हृदय से बधाई देता हूं इस के उपरांत श्री मिश्र द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया,कार्यक्रम में, संगठन के मुख्य महा सचिव कुँवर अमितराज दीक्षित,अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहब अहमद,राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर,कोरी कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी कैथवार भारतीय दलित उत्थान संगठन की दिल्ली प्रदेश प्रभारी विद्यादेवी जाटव,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान कुलकर्णी,कठेरिया समाज कल्याण मंच के दिल्ली प्रदेश प्रभारी दीपक कठेरिया,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष करण कठेरिया,स्वर्णकार समाज के दिल्ली प्रदेश प्रभारी रोहित सोनी,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नितिन सर्राफ,गुरुनानक सेवा संस्थान के दिल्ली प्रदेश प्रभारी सरदार करतार सिंह,अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन,ब्रह्म समाज एकता समिति के दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पाठक एवं उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी मेरठ जोन पंडित राजेंद्र शर्मा,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ध्रुव शर्मा,के साथ साथ मुस्लिम समाज के सैकड़ों व्यक्तियों द्वारा इस सम्मेलन में सहभागिता कर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि प्रदान की गई

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks