राम कथा में हुआ भरत चरित्र का मार्मिक वर्णन श्रोता हुए भावविभोर

चोपन। प्रीतनगर गड़ईडिह स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के आठवें दिन कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने भरत चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया।
कथा वाचक ने भरत जी के त्याग, समर्पण और आदर्शों को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि भरत चरित्र संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भरत जी के श्रीराम के प्रति अगाध प्रेम और धर्मपरायणता को प्रमुख रूप से उजागर किया। कथा के दौरान पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए और पूरा पंडाल “जय श्री राम” के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि कथा का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर मुख्य यजमान सतीष अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,कृष्ना अग्रवाल, निधि अग्रवाल के साथ ही विधान परिषद सदस्य विनित सिंह,राजा मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह, जिला महामंत्री भाजपा रामसुंदर निषाद, नवल किशोर चौबे, संतोष सिंह चंदेल,धिरज सिंह, कपूर चंद्र पाण्डेय,रामयश पाण्डेय, रजनीकांत सिंह, दया सिंह, हंसराज शुक्ला,कृपा शंकर पाण्डेय,फैंटा पाठक, दीनदयाल सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि जुगैल दिनेश यादव, बबलू सोनी, अनील यादव, अमित सिंह बढ़कू, विकास सिंह छोटकू सहित भारी संख्या में कथा प्रेमी मौजूद रहे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव मयफोर्स मौजूद रहे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks