एटा…
संस्कार मानव समिति ने किया युवती का अंतिम संस्कार

पूनम वघेल पत्नी पंकज वघेल उम्र 21 वर्ष निवासी साजिवलपुर सिकंदराराऊ जनपद हाथरस का हुआ निधन।
पूनम काफी समय से दिनेश नगर बालाजी मंदिर के पास एटा में अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहती थी।
बीती रात पूनम का निधन हो गया।
पूनम घरों में काम करके गुजारा करती थी।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की सूचना पडोसी ने संस्कार मानव सेवा समिति को दी।
समिति ने आगे बढकर अंतिम संस्कार मोक्षधाम माल गोदाम रोड एटा पर निशुल्क कराया।