लखीमपुर खीरी। पलिया कला खीरी के मशहूर गुरुद्वारे में एक दुखद घटना घटी। आज सुबह 8:00 बजे, 24 तारीख को परमजीत सिंह उर्फ पम्मी ने गुरुद्वारे के सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह पर जानलेवा हमला किया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
यह हमला 5 साल से बकाया किराया मांगने के कारण हुआ। परमजीत सिंह उर्फ (पम्मी) पुत्र टहल सिंह निवासी ऐढपुर पुर ने रिवाल्वर लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी गुरुद्वारे की सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह ने बताया कि हमलावर ने दो बार रिवाल्वर का ट्रिगर दबाया लेकिन किसी वजह से फायर नहीं हुआ या जल्दबाजी में रिवाल्वर का लॉक नहीं खोल पाया और अन्य सेवादारों को भी धमकाया, जिससे गुरुद्वारे के सेवादार भयभीत है।
गुरुद्वारे के सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह वह अन्य कमेटी के लोगों का कहना है जब तक हमलावर के ऊपर 307 का मुकदमा नहीं लिखा जाता है और हमलावर का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया तो फिर हम लोग सिंगो वाली कार्यवाही करेंगे अगर पुलिस जल्द कोई कार्यवाही नहीं करती है तो मैं आत्मदाह कर लूंगा यह बयान गुरुद्वारे के सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह जी का है
ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति से सरकार असलाह की लाइसेंस निरस्त कर असला वापस ले लेना चाहिए उक्त हमलावर पहले भी कई बार इस तरह के वारदात कर चुका है।
इस घटना का वीडियो बयान गुरुद्वारे के सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह द्वारा दिया गया है। यह घटना गुरुद्वारे की शांति और सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।