डीएम के ने ली डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट

लखीमपुर खीरी।
कमेटी की बैठक, दिए निर्देश
वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : डीएम

भागीदारी : मेगा इवेन्ट में खीरी की नवगठित बी-पैक्स के सदस्य करेंगे राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर भागीदारी
सहकारिता मंत्री देंगे खीरी की नवगठित समिति को देंगे माइको एटीएम

लखीमपुर खीरी 23 दिसंबर। जिले में सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डीसीडीसी) के बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें एडीएम संजय कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता रजनीश प्रताप सिंह, डीसीडीसी के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आगामी बैठकों में सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समितियां को आमंत्रित किया जाए, ताकि वह अपनी सफलता की कहानी को अपनी जुबानी में बता सके। हर्ष की बात है कि वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। बैठकों में किन विषयों का निराकरण हो गया है, उन्हें भी रखा जाए साथ ही उन समस्याओं पर मार्गदर्शन प्राप्त करें, जिनका हल उनके स्तर से नहीं हो सका। तभी इस बैठक की सार्थकता होगी।

सहायक आयुक्त एवं निबंधन रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेगा इवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन मा० गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में 25 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा। जिसके क्रम में प्रदेश स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 09 गठित बी- पैक्स समितियाँ एवं मत्स्य सहकारी समितियों का निबन्धन प्रमाण पत्र, रूपे केसीसी माइको एटीएम एवं अन्य विभागीय योजनाओं को आच्छादित कराये जाने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है।यह खुशी एवं हर्ष का विषय है कि जनपद लखीमपुर खीरी भी इस मेगा इवेन्ट का एक हिस्सा बनने जा रहा है।

जनपद के 24 न्याय पंचायत में नये बी-पैक्स का गठन किया जा रहा है, जिसमें 06 बी-पैक्स का निबन्धन विकास खण्ड निघासन में बी-पैक्स लुधौरी, बी-पैक्स खैरहनी एवं बी- पैक्स खरवरिया तथा विकास खण्ड बिजुआ में बी-पैक्स बहादुर नगर, बी-पैक्स मूड़ाखुर्द एवं विकास खण्ड फूलबेहड़ में बी-पैक्स श्रीनगर का किया जा चुका है। 09 बी- पैक्स के गठन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है।

मेगा इवेन्ट में खीरी की नवगठित बी-पैक्स के सदस्य भी राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर करेंगे अपनी भागीदारी

सहकारिता मंत्री देंगे खीरी की नवगठित समितियों को बी-पैक्स का निबन्धन प्रमाण पत्र, रूपे केसीसी माइको एटीएम

एआरसीएस रजनीश कुमार ने बताया कि इस मेगा इवेन्ट में जनपद खीरी की 09 गठित बी-पैक्स के सदस्य भी राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अपनी भागीदारी कर रहे हैं, जो जनपद लखीमपुर खीरी के लिये हर्ष एवं उल्लास का विषय है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले की तीन बी पैक्स पैक्स लुधोरी, खेरहनी, खरवारिया के अध्यक्ष, सचिव, निदेशक, सदस्य को आमंत्रित किया गया है। जिसमें सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जनपद लखीमपुर खीरी की एक नवगठित समिति को माइको एटीएम प्रदान कर सम्मानित करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मा० सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर नवगठित समिति के सदस्यों को निबंधन प्रमाण पत्र, माइक्रो एटीएम, केसीसी कार्ड प्रदान करेंगे। इसी के साथ जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा।
रितेश कुमार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks