
*अलीगंज: ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली ठीक करने के दौरान दबने से मिस्त्री की मौत* एटा। जनपद एटा के कस्बा अलीगंज कोतवाली के सामने ट्रैक्टर की ट्राली ठीक करते समय कुलदीप मिस्त्री उम्र 25 बर्ष जो ट्राली को ठीक कर रहा था।अचानक प्रेशर दबने के कारण ट्राली नीचौ आ गई ।जिसके कारण कुलदीप की मौके पर मौत हो गई ।कुलदीप के ट्राली के नीचे दबे होने की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होगये। तभी स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्राली के नीचे से दबे हुये कुलदीप को निकाला।आनन फानन मैं लोग अलीगंज स्वास्थ चिकित्सालय ले गये।लेकिन डाक्टर ने कुलदीप को मृत धोषित कर दिया।जैसे ही कुलदीप के मरने की सूचना उसके परिजन को मिली।परिवार जनों में कोहराम मच गया।वहीं अलीगंज कोतवाली पुलिस व पीआरबी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हे।वहीं पुलिस ने टैक्टर को भी कब्जे मैं ले लिया है।