
विभाग ने 430 बसें की आवंटित
बरेली। प्रयागराज महाकुंभ के लिए 10 जनवरी से रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाएगी। महाकुंभ के लिए बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 430 बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों की मरम्मत और रंगरोगन का काम पूरा कर लिया गया है। प्रयागराज में बरेली परिक्षेत्र का अस्थाई वर्कशॉप भी बनाया गया है।
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। बरेली, पीलीभीत और बदायूं से प्रयागराज के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है। कोहरे के सीजन के कारण काफी ट्रेनें निरस्त भी हैं। प्रयागराज जाने-आने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है। इसको देखते हुए रेलवे भी जनवरी के पहले सप्ताह बरेली होते हुए गुजरने वाली प्रयागराज की अप-डाउन 14 ट्रेनों की समय सारिणी जारी करेगा।
पवन श्रीवास्तव संभालेंगे जिम्मेदारी
महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बसों का इस्तेमाल प्रयागराज में शटल सेवा के रूप में भी किया जाना है। प्रयागराज में बदायूं से बरेली परिक्षेत्र के डिपो की जिम्मेदारी पीलीभीत के एआरएम पवन श्रीवास्तव को दी गई है।
सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि कुंभ के लिए आवंटित बसें पूरी तरह से फिट हैं। अस्थाई वर्कशॉप में परिक्षेत्र के चारों जिलों से तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। बसों का संचालन 10 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।