जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी पीएचसी, सीएचसी पर कोविड हैल्पडेस्क क्रियाशील होने चाहिए। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि टीबी के मरीज चिन्हित किए जाने के उपरान्त उनको शासन से मिलने वाली 500 रूपये प्रतिमाह की धनराशि समय से उपलब्ध कराई जाए। अलीगंज एमओआईसी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर डीएम ने एमओआईसी को हर हाल में 07 दिन के अंदर ब्लाक क्षेत्र में चिन्हित किए गए 480 मरीजों के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड की प्रगति काफी खराब है, इसमंे सुधार किया जाए। डीएम ने इस दौरान तीन चिकित्सकों को मेडीकल किट भी वितरित की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 सतीश चंद्र नागर, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीओ संजय सिंह, समस्त सीडीपीओ, समस्त एमओआईसी, डीसीपीएम, बीपीएम आदि मौजूद थे।