हैलो हिमांशू………….मैं डीएम बोल रहा हूं, कोई दिक्कत तो नहीं आपको……
डीएम ने कोविड संक्रमित मरीजों से फोन पर वार्ता कर जाना हालचाल

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने शनिवार को प्रातः एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर एण्ड कन्ट्रोलरूम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही कन्ट्रोलरूम से स्वयं फोन करके सीओ सकीट देव आनन्द, एलवन अस्पताल चुरथरा एवं बागवाला में भर्ती मरीज हिमांशू आदि से स्वास्थ्य का हालचाल जाना। भर्ती मरीजों ने डीएम को बताया कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाना मिलने के साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से परीक्षण भी किया जा रहा है।
डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में बैठक के दौरान पाया कि कुल 106 कोविड मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, इसके साथ ही कोविड एलवन अस्पताल चुरथरा मंे 32 मरीज एवं बागवाला में 41 मरीज भर्ती है। कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं एलवन अस्पताल में भर्ती मरीजों से फोन द्वारा नियमित रूप से हालचाल लिया जाए, यदि कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों को संज्ञानित की जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 सतीश चंद्र नागर, एसीएमओ डॉ0 बीडी भिरौरिया, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीओ संजय सिंह आदि मौजूद थे।