
लखीमपुर खीरी। मामला तहसील पलिया के संपूर्णानगर क्षेत्र के शांति नगर मजरा का है जो पालिया से सुमेर नगर में रोड पर स्थित है वहां के ग्रामीणों का कहना है स्कूल लिखा पड़ी में दो एकड़ है लेकिन मौके पर डेढ़ एकड़ ही स्कूल के कब्जे में है बाकी आधा एकड़ अवैध रूप से कब्जा कर जिसमें बांसों की धनिया व पेड़ और छोटे-मोटे फसल लगाए जाते हैं जबकि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खेलने की व पढ़ने मैं दिक्कत होती है जिसको ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत भी किया गया है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना यह भी है की स्कूल के लिए बने भवन के क्लासों में मच्छर कीड़े मकोड़े यहां तक की शाप तक भी देखे जाते हैं जिसके कारण अध्यापक गढ़ मजबूरन क्लास में न पड़ाकर बाहर फील्ड में बच्चों को पढ़ाया जाता है इसका भी कोई समाधान नहीं किया जाता है क्या कोई बच्चों के साथ अनहोनी होने के बाद ही समाधान होगा या फिर उससे पहले समाधान किया जाएगा