मानस स्थली स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम

बरेली :: फरीदपुर स्थित पूर्ण आवासीय विद्यालय मानस स्थली स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘तरंग’ हर्षोल्लास पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र प्रकाश गोयल,संयुक्त सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ सदस्य के.सी.गुप्ता, प्रेम शंकर अग्रवाल ,हरि शंकर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अरुण गुप्ता , हवलदार सिंह, विकास सिंघल ,कृष्ण कुमार मोहता,ऊषा अग्रवाल सदस्य विवेक सिंघल, प्रेरणा शर्मा, राखी सिंघल, शाश्वत अग्रवाल,नूपुर गोयल अनिरुद्ध गोयल, अशुंल गुप्ता, शिवम गुप्ता एवं अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था के संयुक्त सचिव सौरव अग्रवाल ने विद्यालय की शैक्षिक योजनाओं एवं संकल्पनाओ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्रयास है कि मानस स्थली विद्यालय, न केवल शिक्षा का केंद्र बने, बल्कि एक ऐसा स्थान हो, जो हर छात्र के सपनों को साकार कर सके।आज विद्यालय हर प्रकार के संसाधनों से सुसज्जित है चाहे वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो, आधुनिक तकनीकी साधन हों, खेल-कूद की सुविधाएं हों, या सांस्कृतिक और रचनात्मक विकास के अवसर।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी ट्रस्टियों,अतिथियों एवं अभिभावको का आभार सहित धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि आवासीय विद्यालय का हिस्सा होना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है। यहां आप न केवल शिक्षा प्राप्त करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मनिर्भरता, और एकता जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य भी सीखते हैं। हमारा उद्देश्य परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही आपको ऐसा मनुष्य बनाना, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सक। उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय के धनंजय सिंह, अद्विक,सार्थक, गुरकीरत सिंह, जगरूप सिंह व प्रांजय गुप्ता शिवम चौहान ,दीक्षा,माही ,मानवी सिंह , आकांक्षा सिंह आदि 51 मेधावी छात्र छात्रों को पुरस्कार राशि सहित स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। स्वस्तिवाचन से प्रारंभ कार्यक्रम में विविध रंगों का समावेश रहा, छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेजी नाटक सेल्फी ऑफ सेशन, हिंदी हास्य नाटक नया दौर, शिव तांडव, गणेश वंदना, रेट्रो ,सामूहिक आर्केस्ट्रा ,गायन, आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । आयोजन में विद्यालय के पूर्व छात्रों की उपस्थिति विशेष रूप से रही। कार्यक्रम का संचालन अपेक्षा यादव व राहुल दीप सिंह ने शिक्षिका शिखा गोयल के नेतृत्व में किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आर. सी.बौड़ाई , के. एस. बिष्ट, चंचल सिंह,मनीष,विशाल पाण्डेय, ए. पी. मिश्रा , श्रीकृष्ण उपाध्याय,गिरीश जोशी, शलभ गर्ग ,शैलजा गोयल पिंकी गंगवार आदि उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks