
शाहजहाॅपुर 20 दिसंबर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की मासिक बैठक स्थान राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में हुई सम्पन्न ।
शाहजहांपुर समाचार
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने करते हुए दिव्यांगजन एवं वृद्ध जन को बताया की भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण देने हेतु राष्ट्रीय वयो श्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को बाकर व्हीलचेयर कान की मशीन चश्मा छड़ी सीट सहित व्हीलचेयर कमोड सिलिकॉन फोम तकिया नी ब्रेस स्पाइनल सपोर्ट सर्वाइकल कॉलर आदि उपकरणों हेतु सैकड़ो दिव्यांगजन एवं वृद्ध जन बैठक में उपस्थित हुए सभी का पंजीकरण कराया गया आज लगभग 200 पंजीकरण किए गए विभिन्न प्रकार के उपकरणों के लिए अगला पंजीकरण 25 दिसंबर को किया जाएगा
समिति के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि समान अवसर प्रदान करने के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम. 2016 बना तो है। परन्तु यह पूर्णतया लागू भी होना चाहिए इसके लागू होने से राज्य सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को समानता के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे साथ ही उपयुक्त वातावरण प्रदान कर दिव्यांग व्यक्तियों की क्षमता का उपयोग किया जा सकेगा। दिव्यांग व्यक्ति के साथ दिव्यागता के आधार पर भेदभाव नहीं होगा। एवं उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को उचित आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए
आज की बैठक में मुख्य रूप से मून शर्मा नन्नी देवी तौलेराम रामदेव रेखा देवी चंद्रसेन मोरपाल सुनील ओम चंद्र रामदयाल किरण राम बेटी उषा देवी पृथ्वीराज सहित सैकड़ो दिव्यांगजन एवं वृद्ध जन्म मौजूद रहे