
गुजरात के आनंद विद्यानगर जीआईडीसी में सार्टसर्किट बिजली होने के कारण आरके मेटल इंजीनियरिंग, कंपनी में लगी भीषण आग।
आनंद गुजरात समाचार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आनंद विद्यानगर जीआईडीसी
में सार्टसर्किट बिजली होने के कारण आरके मेटल इंजीनियरिंग
कंपनी में आग लगने के कारण लकड़ी के पैटर्न और बहुत सारे सामान जलकर राख हो गए उसमें जान हानि नहीं हुआ कंपनी के मालिक अनुज मिश्रा का कहना है की किसी का जान हानि नहीं हुआ लेकिन कंपनी का बहुत नुकसान हुआ है! ये आग लगभग दिन मे 1.20 मिनट पे लगी है।
उन्होंने बताया कि अग्नि शमन के चार गाड़ी आने पर आग पे काबू पाया गया।