
एटा – पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध थाना एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध की गैंगस्टर की कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर से कुल 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। ये अभियुक्तगण अपने आर्थिक और भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से कार्य करते हैं। इन्होंने भा0द0वि0 के अध्याय 16, 17, 22 में वर्णित अपराध कारित कर जनता में भय व्याप्त करना जैसे अपराध कारित किये हैं। तथा जनता में जगह-जगह घूमकर अपराध करते रहते हैं इसलिए जनता के व्यक्ति इनके अवैध कार्य से भयभीत हैं तथा इनके भय व आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने का साहस नहीं करता है इसलिए इनका जनता में स्वच्छंद रहना जनहित में नही है। उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर *मु0अ0स0 571/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट* पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।
अभियुक्तों का नामपता-
1- जुम्मनशाह पुत्र अमरू खां निवासी ईखू थाना फरिया, फिरोजाबाद।
2- सलीम उर्फ भूमि पुत्र आलम खां निवासी नावली थाना अवागढ़ एटा