अलवर
आखिर एक मां की ऐसी क्या मजबूरी रही जो अपनी बालिका को जन्म देने के बाद पालना गृह में छोड़ कर भाग गई ।
यह मामला अलवर शहर के महिला राजकीय चिकित्सालय का है जहां अस्पताल प्रशासन को यह सूचना लगी की अस्पताल के पालना गृह में एक बच्ची है उसके बाद अस्पताल प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और बच्ची को आईसीयू में शिफ्ट करवाया ।
इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया दोपहर 12:00 बजे करीब यह सूचना लगी थी पालना गृह में कोई बच्ची है ।क्योंकि महिला अस्पताल का पालना गृह में कोई भी बालक को छोड़कर जाता है तो कुछ सेकेंड बाद एक अलार्म बजना है इस अलार्म से इनको पता लगा की बालक यहां पर है।
उन्होंने बताया बच्ची का वजन बिल्कुल कम है बच्ची मात्र एक दिन की है फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखवाया गया है। उन्होंने बताया पूरे मामले की जांच करके पूरी कार्रवाई करके सी डब्लू सी को बच्ची को सुपुर्द कर दिया जाएगा।