किसानों की सहमति से ही ली जाए उनकी जमीन, सौंपा ज्ञापन

किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमें तत्काल लिए जाएं वापस

उत्तर प्रदेश। कुशीनगर हाटा में चीनी मिल ढाढा व प्रशासन द्वारा एथनॉल फैक्ट्री लगाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र हाटा के हरपुर के किसानों की भूमि को जबरिया अधिगृहीत किये जाने के क्रम में गत 1 दिसम्बर 2024 को चीनी मिल के पास एडीएम कुशीनगर की मौजूदगी में पुलिस ने किसानों व उनके परिवार की महिलाओं, परिजनों को बर्बरता पूर्वक मारा पीटा तथा लाठीचार्ज कर फर्जी मुक़दमें के तहत दर्जनों को जेल भेजने का कार्य किया।

किसानों के साथ घटित उक्त घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी हाटा को सौंपने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम के लिए अनुमति भी मांगी गयी थी। किन्तु, खेद है कि उपजिलाधिकारी हाटा द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के शांतिपूर्ण कार्यक्रम की अनुमति नही प्रदान की गयी।

उक्त ज्ञापन देने के कार्यक्रम व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की भनक लगते ही पूर्व मंत्री राधेष्याम सिंह के कैम्प कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जिसका कार्यकर्ताओं ने मौके पर विरोध किया और माँग की कि हम लोगों का ज्ञापन किसी सक्षम अधिकारी द्वारा ले लिया जाये। तदुपरांत कार्यकर्ता कैम्प कार्यालय पर ही दरी बिछाकर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। इस दरम्यान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। बाद में सक्षम अधिकारी ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन ली जाए। प्रभावित किसानों को षहरी क्षेत्र के बराबर मुआवजा दिया जाए। किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमें तत्काल वापस लिए जाएं। जो किसान भूमिहीन हो जाएंगे उन्हें नौकारी दी जाए। जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज पहली दिसम्बर को कराया था उन्हें निलम्बित किया जाए और घटना की उच्चस्तरीय जांच हो। किसानों के गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी व खाद-बीज की किल्लत दूर करने की भी मांग की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख नेताओं में पूर्व प्रत्याशी रणविजय सिंह, पूर्व प्रत्याशी एके बादल, बालकृष्ण मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष सचिन्द्र यादव, रामपरसन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियाश अंसारी, पूर्व जिला महासचिव अवधेश यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एकलाक अहमद, शाहबाज खान, मुकेश यादव पूर्व सभासद, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, रमेश यादव, शैलेश यादव, हीरालाल यादव, नन्द किशोर यादव, प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, कपिलेश्वर बरनवाल, उपेन्द्र यादव, योगेन्द्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल प्रजापति, परवेज आलम पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा, हरेराम सिंह सभासद, पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह सैथवार, रामधारी यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल गौतम, नन्हे राव, अनिल यादव, गोरख यादव, कपिलेष्वर बरनवाल, नसरूदीन अंसारी, राम बड़ाई चौरसिया, विकास यादव, सैफुदिन आलम, रहीश भाई, विशाल यादव आदि उपस्थित रहे।

राज़ आजमगढी समाजवादी बहुजन मोर्चा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks