जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एस डी एम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जनपद एटा की दर्जन भर शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुंच कर मा०मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस डी एम साहब को सौंपा साथ ही जिलाधिकारी से बात करने की बात कही और जिला अधिकारी महोदय के सामने अपना दर्द बयां किया ।
नेशनल के०जी०बी०वी०यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद कुमार राजपूत ने बताया कि प्रदेश में इस समय ७४६ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हैं जिनमें २००४ से कार्यरत कर्मचारियों को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा महोदय विजय किरन आनंद द्वारा 14 मार्च को आदेश जारी कर हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों को मुख्य विषय तथा कंप्यूटर, कला,संगीत और शारीरिक शिक्षा को गौड़ विषय घोषित कर मुख्य विषय को पूर्ण कालिक शिक्षक और गौड़ विषयों को अंशकालिक शिक्षक ही पढ़ाएंगे। तथा पूर्व से कार्यरत मुख्य विषय के अंशकालिक शिक्षकों को पूर्ण कालिक और गौड़ विषयों के पूर्णकालिक शिक्षकों को अंशकालिक करने का आदेश जारी किया है जिसमें मुख्य विषय के अंशकालिक पुरुष शिक्षकों को पूर्णकालिक पद पर समायोजित नहीं किया जा सकता ।
अतः उन्हें निकाला जाएगा। वहीं गौड़ विषय की पूर्ण कालिक शिक्षिकाओं के मानदेय में ५०प्रतिशत की कमी हो जाएगी। इस समस्या से प्रदेश के लगभग दो हजार शिक्षक/शिक्षिकाओं की नौकरी खतरे में होने के कारण मुख्य मंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई है। अगर हम सब वेघर हो गये तो हमारे बच्चे कौन पालेगा हम सब भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। हम मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाते हैं कि हम शिक्षक शिक्षिकाओं की नौकरी न छीनी जाये अन्यथा अन्जाम भयानक भी हो सकता है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कुमार राजपूत,विनीता वर्मा,रंजना कश्यप,सुनीता देवी,राधा देवी ,रुचि,संगीता,लक्ष्मी,मीरा, सुधा,सिम्मी सक्सेना, नीतेश यादव सहित आदि शिक्षक/शिक्षिका मौजूद रहे