
नई दिल्ली।
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों की मांग को सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाएं सरकार तक -ए के बिंदुसार * देश प्रदेश में लगातार पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने संगठन के पदाधिकारियों एवं मीडिया अधिकारियों को दिया निर्देश। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने उत्तर प्रदेश सहित संगठन के समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आप जिला वार पदाधिकारियों की बैठक एवं पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता की योजना पर कार्य करें जनपद में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन का दिनांक निर्धारित करें भारतीय मीडिया फाउंडेशन मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा किए गए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हितों को लेकर 14 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में समस्त जनपद के पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से हम उत्तर प्रदेश सहित केंद्र सरकार को पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हितों से संबंधित मांग से अवगत कराएंगे एवं आगामी आंदोलन की रणनीति तय करेंगे उन्होंने कहा कि सत्र 2025 की शुरुआत होते ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन धरना प्रदर्शन एवं बड़े आंदोलन के जरिए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज को उठाने का कार्य करेगा। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन किसी भी राजनीतिक दल का न दुश्मन है न ही तो मित्र है उन्होंने कहा कि मीडिया गिरि को पूरे शुद्धता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा भ्रष्टाचार पर चोट करों भारतीय मीडिया फाउंडेशन को सपोर्ट करो महाक्रांति अभियान चलाया जा रहा हैं उस आंदोलन में संगठन का जो भी पदाधिकारी शामिल होना चाहते हैं वह हो सकते हैं किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं है आप देश के नागरिक हैं आप स्वतंत्र पूर्वक कार्य कर सकते हैं कोई भी पदाधिकारी किसी भी तरह का भ्रम में न रहे और न ही किसी को भ्रमित करें।उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन की स्थापना पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार ,सम्मान, सुरक्षा को दिलाने के लिए किया गया है संगठन अपने उद्देश्य पर ही कार्य करेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल भारतीय मीडिया आज तक एवं बी एम एफ न्यूज़ नेटवर्क, वॉयस ऑफ ए टू जेड हिंदी दैनिक समाचार पत्र एवं सप्ताहिक समाचार पत्र निर्मल राष्ट्र का विस्तार करने की पूरी योजना राष्ट्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी की ओर से बना ली गई हैं इसके साथ-साथ अभी हाल में घोषित भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय हिंदी दैनिक मुख्य समाचार पत्र वॉयस ऑफ़ ए टू जेड द्वारा संगठन का विस्तार तीव्र गति में हो रहा है इसके विस्तार की रणनीति बनाई गई हैं। प्रत्येक जनपद में जिला ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता व राज्य लेवल पर स्टेट प्रभारी और स्टेट ब्यूरो चीफ की नियुक्ति की प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ हो गया हैं। उन्होंने कहां कि न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्र में नाम का सिर्फ लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा कार्य करने वाले एवं उसे प्रकाशित करके आमजन तक पहुंचाने की योजना जिसके पास होगी उन्हें वरीयता के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।