27 वां ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न…4.. रिश्ते तय

बरेली :: आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल ब्राह्मण युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय क्लब 7 कर्मचारी नगर में ब्राह्मण कल्याण समिति के तत्वाधान में धूमधाम से संपन्न हुआ ज्ञात रहे यह समिति का 27वाँ वैवाहिक परिचय सम्मेलन है।

मां सरस्वती की वंदना के साथ स्वस्तिवाचन के उपरांत श्री टीबरी नाथ सामवेद संस्कृत विद्यालय के छात्रों एवं डॉक्टर अभिनव और डॉक्टर गोविंद दीक्षित ने वेद मंत्रों का सस्वर पाठ किया साथ ही दूर दूर से आए हुए युवकों ने स्टेज पर आकर पहले अपना परिचय दिया तदुपरांत विवाह योग्य युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया परिचय के साथ-साथ विवाह योग युवकों के अभिभावकों ने विवरण के अनुसार जिन्हें उचित समझा आपस में जानकारी लेकर विवाह तय करने हेतु विचार विमर्श भी किया।

बरेली महानगर के महापौर डॉ उमेश गौतम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने भी आए हुए सभी आगंतुकों एवं कार्य समिति को प्रोत्साहित करते हुए आज के परिवेश में विवाह में जटिलता एवं उदासीनता पर चर्चा की ।

समिति के संरक्षक डॉ अनिल शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के समय में अच्छा वर ढूंढना बहुत कठिन होता है इस वैवाहिक सम्मेलन से एक ही स्थान पर अनेक वर आकर अपना परिचय देते हैं जिससे अभिभावक अपनी कन्या के लिए योग्य वर कम समय में एक ही स्थान पर प्राप्त कर लेते हैं आज समाज की आवश्यकता है कि बिना समय खोए ऐसे
आयोजनों द्वारा विवाह हेतु वर खोजने की कठिन समस्या का सरलता से समाधान किया जा सकता है ।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक .,.,परिचय पुस्तिका… का विमोचन भी किया गया जिसमें प्रबुद्ध जनों के विविध विषयों पर बोधात्मक लेख संकलित हैं तथा युवक युवतियों के चित्र सहित विवरण भी अंकित किए गए हैं ।

कार्यक्रम में मठ तुलसी स्थल के महंत श्री नीरज नयन दास जी महाराज ने आयोजन एवं पत्रिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज जागरूक हो चुका है ऐसे आयोजनों द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या का सरलता पूर्वक समाधान संभव है । मुझे प्रसन्नता है कि यह आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अच्छा वर वधु खोजने में निश्चित ही सहायक सिद्ध होगा साथ ही दहेज रहित विवाह योग्य प्रोत्साहन भी मिलेगा ब्राह्मण कल्याण समिति ने ऐसे नव जोड़ों को जो यहां तय हुए हैं।

बसंत पंचमी के दिन उनका विवाह कराने का निर्णय भी लिया है जो विशेष रूप से स्वागत योग्य है समिति अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है और यह कार्य प्रत्येक जिले में अवश्य ही होने चाहिए।

समिति अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मयंक शंखधार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अलंकरण देते हुए उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत भी किया गया ।

समिति के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने समिति का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए समिति की आगामी योजनाओं को वर्णित कर सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सहयोगियों के साथ आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोविंद दीक्षित ने किया इस अवसर पर संजीव अवस्थी शैल उपाध्याय रतन शर्मा अनिल मुनी अभिनव भारद्वाज अरविंद गौड़ मुन्नेश् अग्निहोत्री अनुपम कौशिक प्रियंका पाराशरी अद्विका शंखधार् गोविंद दीक्षित श्रीमती आशा कौशिक श्रीमती रजनी पांडे आदि मुख्य रूप से सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks