
बरेली :: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात निरीक्षक प्रथम मनीष कुमार शर्मा, द्वितीय शैलेन्द्र सिह और टीएसआई मनीष दुबे ने यातायात पुलिस फोर्स के साथ चौपला से पटेल चौक तक रोड के दोनो तरफ नो पार्किग मे खड़े यातायात बाधित कर रहे वाहन स्वामियों को द्वारा लाउड हेलर वाहनों को हटाये जाने की चेतावनी के उपरांत वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसके बाद भी न हटाये जाने पर वाहनों को क्रेन द्वारा यातायात पुलिस लाइन भिजवाया गया व रोड से अतिक्रमण भी हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान 45 वाहनों के चालान व तीन चार पहिया वाहन क्रेन द्वारा टो किये गए। कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मार्केट के प्रमुख व्यवसायीगण की समस्याओं को सुनकर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने पार्किग को व्यवस्थित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
