JEE NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर “कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन”
केंद्र सरकार द्वारा सितम्बर 2020 के मध्य में JEE-NEET की परीक्षायें कराये जाने का निर्णय लिया है छात्रों व अन्य युवा जोकि इस परीक्षा में भाग लेंगे की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की अध्यक्षा मा० सोनिया गाँधी जी द्वारा केंद्र सरकार से निरंतर ये मांग कर रही है कि COVID-19 कोरोना महामारी काल को देखते हुये इन परीक्षायों को स्थगित करने की मांग की जा रही है I इस मांग को और सशक्त बनाने के लिये आज उनके आह्वान पर पूरे देश में कांग्रेसजनों ने JEE-NEET परीक्षायों को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किये हैं इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ये परीक्षायें स्थगित किये जाने की मांग को लेकर टेलेफोन एक्सचेंज के समक्ष प्रदर्शन किया I
इस अवसर उपस्थित कांग्रेसजनों और नागरिकों को संबोधित करते हुये विवेक बंसल जी ने कहा कि कोरोना महामारी के काल में ये परीक्षायें कराया जाना छात्रों एवं युवाओं के जीवन के लिये बहुत ख़तरा पैदा हो सकता है इस स्थिति में सरकार का निर्णय सर्वथा अनुचित है पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और पूर्वांचल के कुछ प्रदेश बाढ़ के संकट का सामना कर रहे हैं इस स्थिति में इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभियर्थी किस प्रकार अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे ये चिंतन का विषय है आवागमन के साधन सीमित मात्रा में हैं इस स्थिति में जो साधन उपलब्ध हैं उनमें काफ़ी भीड़ रहने से संक्रमण का खतरा निश्चित रूप से रहेगा भाइयों देश की वर्तमान सरकार अपना हर फ़ैसला अपने राजनीतिक लाभ के लिये करती है और उसे तानाशाहीपूर्ण रवैये से लागू करती है चाहे नोटबंदी, चाहे GST हो चाहे लॉकडाउन का फ़ैसला हो ये सभी निर्णय सरकार ने देश की जनता को अँधेरे में रखकर लिये इससे ये सिद्ध होता है कि सरकार को सिर्फ़ अपनी स्वार्थपूर्ती की चिंता है जनता की कोई चिंता नहीं I