#एटा…
बाइक स्कूटी की भीषण भिड़ंत में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
कोतवाली देहात क्षेत्र के एटा कासगंज मार्ग स्तिथि गिरौरा गांव के समीप बाइक स्कूटी की हुई थी भीषण भिड़ंत।
भीषण भिड़ंत में स्कूटी सवार 22 वर्षीय विकास पुत्र रोहन निवासी अल्लेपुर थाना को. देहात की हुई दर्दनाक मौत
अतरसिंह पुत्र लल्लू सिंह व ज्योति पत्नी अतरसिंह निवासी बिलारी जिला मुरादाबाद हुये गंभीर घायल
सूचना पर पहुंची लिप्टन चौकी पुलिस ने घायलो को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
चिकित्सकों ने उपचार के दौरान 22 वर्षीय विकास को किया मृत घोषित