यूपी 112 के निम्न कर्मचारी गण को उनके द्वारा किए गए सराहनीयकार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

आज दिनांक 09.12.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद संभल श्री कृष्ण कुमार द्वारा यूपी 112 के निम्न कर्मचारी गण को उनके द्वारा किए गए सराहनीयकार्य के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारी गण-
पीआरवी 1426- 1. उपनिरीक्षक टीकम सिंह, 2. महिला कांस्टेबल अंजलि यादव, 3. आरक्षी सौरभ राघव।
पीआरवी 1434- 1.मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर, 2. मुख्य आरक्षी नेमचंद शर्मा, 3.होमगार्ड चालक धान सिंह।

  1. यूपी 112 की पीआरवी 1426 द्वारा दिनांक 02.12.2024 को एक गुमशुदा अबोध बच्ची रोड के किनारे खड़ी जोर-जोर से रो रही है, जो अपने घर का रास्ता भूल गई है, पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर यह पाते हुए कि उक्त बच्ची, उम्र लगभग 02 वर्ष अपना नाम व घर की पता नहीं बता पा रही है, तत्काल सम्बन्धित थाना चन्दौसी को अवगत कराते हुए बच्ची को अपने साथ लेकर मौहल्ले-गौहल्ले जाकर पता लगाने हेतु परिजनों की तलाश करने के दौरान गुमशुदा अबोध बच्ची की माता को ढूंढ कर उन्हें सुपूर्द किया गया।
  2. यूपी 112 की पीआरवी 1434 द्वारा दिनाक 23.11.2024 को प्राप्त इवेंट पर कुछ अज्ञात लोगों इनके चालक से एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली छीन कर ले गये है. पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए मात्र 07 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल सम्बन्धित थाना कुद्धफतेहगढ को अवगत कराते हुए ट्रैक्टर गय ट्रॉली को तलाश किया गया, जिसके दौरान ग्राम कुद्धूमनगर की तरफ जाते समय सामने से तेज गति से आते हुए संदिग्ध ट्रैक्टर गय ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया, नहीं रूकने और तेज गति से भागने पर आपके द्वारा पीआरवी कर्मियों के साथ बहादुरी का परिचय देते हुए पीछा कर लूट गये ट्रैक्टर मय ट्रॉली के चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद कर थाना कुद्धफतेहगढ़ पर दाखिल किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks