
ठंड में ठिठुरते लोगों को अपनी गाड़ी से रैन बसेरे तक पहुंचाएगी पुलिस
नगर निगम जलाएगा अलाव
बरेली। ठंड से बचाव के लिए नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। इसके लिए नगर आयुक्त की ओर से अपने कर्मचारियों की एक लिस्ट जारी की गई है। इसी क्रम में एसएसपी अनुराग आर्य ने भी अनूठी पहल की है।
एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों और यूपी 112 स्टाफ को सर्दी में गरीब असहाय लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों की बाकायदा ड्यूटी भी तय की है कि कहीं भी ठंड से परेशान लाचार व्यक्ति दिखे तो पुलिस अपनी गाड़ी से उसे नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाए। जरूरत के मुताबिक उसके लिए कपड़े आदि की व्यवस्था भी कर दी जाए, जिससे सर्दी से बचाव हो सके।
दूसरी ओर, निगम ने इस बार सात स्थायी और चार अस्थायी रैन बसेरों की सूची जारी की है। इसमें हजियापुर के दो स्थायी रैन बसेरों का जिक्र नहीं है। मथुरापुर सामुदायिक केंद्र का अस्थायी रैन बसेरा भी सूची से गायब है। अफसरों का तर्क है कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बदले दूसरे रैन बसेरों में व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही हैं।
यहां हैं स्थायी रैन बसेरे
बाकरगंज, सैदपुर हॉकिंस, बदायूं रोड, पटेल चौक, हरूनगला, छोटी विहार, प्रेमनगर।
अस्थायी रैन बसेरे
चौपुला चौराहा, पुराना रोडवेज, सेटेलाइट, डेलापीर इत्यादि ।।