
श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर कांग्रेस ने सामाजिक सद्भावना दिवस मनाया
एटा ,आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय अविनाश पांडे जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी एटा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एटा के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी(सांसद) के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा में किया गया। ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा की आज 9 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्म दिवस है। हम सभी कांग्रेसजन उनके जन्म दिवस पर भगवान से प्रार्थना कर उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे हैं तथा रक्तदान कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी एटा कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर श्री मती सोनिया गांधी जी का जन्म दिन केक काट कर मनाया,और एटा कांग्रेस के सेवा दल के वरिष्ठ नेता अरुणेश गुप्ता जी का भी केक काट कर जन्म दिन मनाया। बाद में जिला कांग्रेस कमेटी एटा के द्वारा आज 9 दिसंबर को अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा में प्रातः 12:00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कांग्रेसिजनो द्वारा रक्तदान किया गया।ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा हम सभी की प्रेरणास्रोत विनम्र,सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसी जनों की ओर से नहीं हो सकता है।आज देश में जिस तरह विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है।यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं। मगर हम कांग्रेस के लोग प्रतिबद्ध हैं उनके नापाक मंसूबो को विफल करने के लिए हम राजनीतिक सामाजिक और सांस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लड़ेंगे। इस देश के मूल चरित्र को बचाए रखने के लिए ईश्वर ने सभी इंसानों को एक जैसा बनाया उसने कोई भेद नहीं किया। सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और यह लाल रंग हमें जातियों और धर्म में बांटने से रोकता है और एक रखता है। आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी जातियों और धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान कर रहे हैं और इस नफरती भाजपा को बता रहे हैं कि यह देश उसके बांटने से नहीं बटेगा एक था एक है और एक रहेगा।रक्तदान करने वालो में ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,दिनेश चंद्र यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष,रूपेंद्र सिंह तोमर पूर्व शहर उपाध्यक्ष एटा,हीरा पाराशर बाल्मीकि जिला सचिव युवा कांग्रेस एटा,मोहम्मद बकी जिला सचिव अल्पसंख्यक विभाग एटा आदि लोग रक्त दान किया।
कांग्रेस जनों ने समस्त डाक्टर स्टाफ को ध्यानवाद कहा।
इस अवसर पर तारा राजपूत एआईसीसी, एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,विमल यादव एडवोकेट पीसीसी,अरविंद सोनी पीसीसी,संजीव गुप्ता ,इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप पूर्व प्रदेश महासचिव,जितेंद्र राजपूत,डाक्टर सुरेंद्र सबेरी सविता,आमिर अली,रामनरेश यादव, कुलदीप पांडे टिंकू पंडित, कयाम बरकाती ,पंकज गौतम,राहुल यादव,ओमप्रकाश सिंह तोमर,जितेंद्र राना,राजेश कुमारी,सोमबीर दिवाकर, योग गुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,सोहनलाल वर्मा,प्रियांशु राजपूत,हीरा पाराशर,संजय यादव,रामनरेश यादव,गजेंद्र बघेल,आनंद पाल बघेल फौजी,राजेंद्र सिंह यादव,मुनेंद्र प्रजापति, ओमबीर सिंह राजपूत,भानु प्रताप सोलंकी, कृष्णा ठाकुर,आदि