जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से फोन द्वारा प्रतिदिन मरीजों की मॉनीटरिंग की जाए

एटा। डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को प्रातः एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कन्ट्रोलरूम में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवष्यक है कि कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल कोविड एलवन अस्पताल एवं होमआइसोलेशन के दौरान गहनता से की जाए। आरआरटी टीमों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों से निरंतर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की जाए। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों द्वारा कोविड मरीज मिलने के बाद घर-घर भ्रमण के उपरान्त संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए तथा उनकी समय से सैम्पलिंग कराई जाए।

डीएम ने कहा कि कोविड-19 के तहत संचालित एल-1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागवाला एवं एल-1 समकक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा में भर्ती मरीजों से एवं होम आइसोलेट किए गए समस्त मरीजों से कन्ट्रोलरूम के माध्यम से प्रतिदिन फोन पर वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए। चिकित्सकों द्वारा कम से कम 02 बार एवं स्टाफ नर्स द्वारा कम से कम 03 बार वार्ड में विजिट कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार प्रदान किया जाए।

निरीक्षण एवं बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 अरविन्द कुमार गर्ग, एसीएमओ डा0 बी0डी0 भिरौरिया, एसीएमओ डा0 राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी डीपीओ संजय सिंह, डा0 नवीन शर्मा सीएचओ, डा0 सुबोध वर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks